टीवी शो से भी सीख सकते हैं बच्चे ये 7 बातें, जीवनभर आएगी उनके काम

By: Ankur Mon, 31 Jan 2022 4:18:50

टीवी शो से भी सीख सकते हैं बच्चे ये 7 बातें, जीवनभर आएगी उनके काम

आजकल देखा जा रहा हैं कि टीवी में कुछ प्रोग्राम ऐसे आने लगे हैं जो बच्चों को केंद्रित करके बनाए गए हैं। इनमें से कुछ टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट और क्रिएटिव केटेगरी के हैं। बच्चे भी इन्हें बड़े शौक से देखते हैं। लेकिन ये टीवी शो सिर्फ देखने ही नहीं बल्कि सीखने के लिए भी बने हैं। ऐसे में पेरेंट्स की जिम्मेदारी होती हैं कि बच्चों को उस शो से जुड़ी अच्छी बातें और मिलने वाली सीख के बारे में बताया जाए। आज इस कड़ी में हम आपको टीवी शो से मिलने वाली उन सीख के बारे में बताने जा रहे हैं जो बच्चों के जीवनभर काम आती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

things to learn from tv shows,mates and me,relationship tips

समय की मैनेजमेंट

इस शो के माध्यम से आप के बच्चे को उसका समय अच्छे से मैनेज करना आएगा। वह फालतू में अपने समय को बर्बाद न करके उन्हें अपना समय सही चीजों में लगाना आएगा। यह आप के बच्चों के लिए बहुत ही अच्छी बात है। क्योंकि अपने समय को सही से मैनेज करके ही हम अपनी जिंदगी में सफल हो सकते हैं। यदि आप के बच्चे अभी से इस आदत को सीख लेंगे तो यह बहुत अच्छी बात है।

जिम्मेदार बनना

यदि आप का बच्चा बचपन में ही जिम्मेदारियों को समझ लेता है तो वह बड़ा होकर कोई भी गलत काम करने से पहले हजार बार सोचेगा। उसे पता होगा की उस पर कितनी जिम्मेदारियां हैं। वह अभी से अपने कामों के प्रति जिम्मेदार बन जाएगा तो उसे आगे यह सब समझने की आवश्कता नहीं पड़ेगी।

स्वयं का चिंतन

बच्चे केवल अपनी चीजों का ध्यान रखते हैं। लेकिन यदि उन्हें अभी से यह सीखा दिया जाए कि उन्हें स्वयं की भी देखभाल करनी होगी तो वह किसी भी काम को करने से पहले उसने स्वयं की सुरक्षा का ख्याल रखेंगे। अतः यह शो आप को अपने बच्चों को अवश्य दिखाना चाहिए।

things to learn from tv shows,mates and me,relationship tips

टीम वर्क

इस शो की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आप के बच्चों को टीम वर्क सिखाता है। कोई भी काम हम अकेले नहीं कर सकते। हमें किसी दूसरे की सहायता तो लेनी ही पड़ती है। यदि आप का बच्चा हमेशा अकेले काम करता है तो उसमें घमंड हो जाएगा लेकिन यदि वह टीम के साथ काम करेगा तो स्वयं के साथ साथ दूसरो को भी सफल बना सकेगा।

परोपकारी

इंसान में नैतिकता बचपन से ही आती है। यदि आप का बच्चा बचपन में ही कुछ नैतिक गुण सीख लेता है तो वह उसे एक अच्छा इंसान बनने में बहुत मदद करते हैं। इस शो से आप के बच्चे में परोपकारी बनने का नैतिक गुण भी आएगा जिससे वह दूसरो कि मुसीबत में मदद करने लायक बन सकेगा।

प्रेरणा

प्रेरणा हर इंसान के लिए उसकी जिंदगी में आगे बढ़ने व उसके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जरूरी होती है। इसलिए यदि आप के बच्चे यह शो देखते हैं तो उन्हें इससे बहुत सी प्रेरणा मिलेगी ताकि वह भी अपने जीवन में सफल हो सकें। यदि आप का बच्चा मोटिवेटेड है तो वह अवश्य ही मेहनत करके सफल होगा।

बैलेंस करना

यदि बच्चे कम उम्र में ही बैलेंस शब्द का मतलब समझ जाते हैं तो उन्हें भविष्य में अपनी निजी जिंदगी को अपने काम के साथ बैलेंस करने में बहुत मदद मिलेगी। इस शो के माध्यम से आप के बच्चों को फैमिली व अपने कार्यों के बीच सही से ताल मेल बैठाना आएगा। इसलिए यह आपके बच्चों के लिए बहुत मददगार रहने वाला है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com